336
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। रक्षाबन्धन के मौके पर शहर के लालजी का खेड़ा रोड, सेंती स्थित हाटकेश्वर धाम मेंे काव्यांजलि का कार्यक्रम होगा। यह कार्यक्रम शीला दशोरा की स्मृति में उनकी पुत्रियों द्वारा आयोजित किया जायेगा। रक्षाबन्धन 9 अगस्त रात्रि साढ़े 8 बजे हाटकेश्वर धाम में आयोजित इस कार्यक्रम में वरिष्ठ गीतकार बनज कुमार बनज, राजेन्द्र गोपाल व्यास और राजस्थानी गीतकार और हास्य कवि राजकुमार बादल सहित जीवन शर्मा प्रस्तुति देंगे। आयोजकों ने कार्यक्रम में निशुल्क प्रवेश रखा है। इच्छुक श्रोता कार्यक्रम का आनन्द ले सकते है।