views

सीधा सवाल। चिकारड़ा। रक्षाबंधन पर एक पौधा बहन के नाम के साथ हरियालो राजस्थान के अंतर्गत आकोलागढ़ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेल प्रांगण में वंडर सीमेंट के एजीएम भवानी सिंह सोलंकी के आतिथ्य में पौधारोपण किया गया । जानकारी में कन्हैया लाल तेली द्वारा बताया गया कि वंडर सीमेंट के एजीएम भवानी सिंह एवम उनकी टीम द्वारा प्रति वर्ष आकोला गढ़ पंचायत क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों पर एक सो पौधों का पौधरोपण किया जाता रहा है । इसी संदर्भ में रक्षाबंधन के अवसर पर एजीएम टीम द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान के विभीन्न स्थानों पर एक सो पौधों का पौधारोपण किया गया ।
पौधे लगानी वाली वंडर सीमेंट के कर्मचारियों की टीम में चंद्रवीर सिंह ,करणवीर सिंह, रुस्तम,दिनेश दास ,खुमान मीणा ,श्रवण सिंह , रोहित ,शक्ति सिंह करौली थे। पौधरोपण को लेकर आकोलागढ़ ग्राम पंचायत प्रशासक काशीराम द्वारा यूनाइटेड हेड नितिन जैन का आभार व्यक्त किया।