273
views
views

सीधा सवाल। कपासन। जाट समाज ब्लॉक कपासन के अध्यक्ष पद का चुनाव जाट छात्रावास कपासन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। सर्वसम्मति से बद्री लाल जाट सिंहपुर को ब्लॉक अध्यक्ष चुना गया। इस अवसर पर नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। जिसमें विभिन्न पदों पर समाज के सक्रिय सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई।
उपाध्यक्ष उदयराम जाट बालारडा, प्रकाश चौधरी उमंड, सचिव पूरन जाट बालारडा, सहायक सचिव ओंकार लाल जाट तस्वारिया , कोषाध्यक्ष जीवराज जाट देवरिया, महामंत्री बालू राम जाट धमाना,प्रेमचंद चाकूड़ा, बद्री लाल लाखों का खेड़ा,कैलाश चंद्र हथियाना,संगठन मंत्री प्रभु लाल जाट सूरजपुरा ,किशन लाल परसाखेड़ा, जगन्नाथ छापरी, सुरेश चंद्र ऊंचनार खुर्द, प्रचार मंत्री जगदीश सरोपा नाथूलाल जवानपुरा,देवीलाल कपासन, राधेश्याम काकरिया, शिक्षा मंत्री मदन लाल जाट तुरकिया, खेल मंत्री नानालाल व नारायण लाल, प्रवक्ता प्रकाश मेवदा, विधि सलाहकार गोपीलाल केसरखेड़ी को मनोनीत किया गया।जिला जाट समाज चित्तौड़गढ़ की ओर से ब्लॉक निर्वाचन अधिकारी गणेश लाल जाट,सह निर्वाचन अधिकारी कालू लाल और पर्यवेक्षक राम लाल जाट चित्तौड़गढ़ के सानिध्य में चुनाव संपन्न हुए ।चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं उत्साहपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई। नव निर्वाचित अध्यक्ष बद्री लाल जाट ने समाज की एकता एवं सामाजिक कुरीतियों का उन्मूलन, शिक्षा एवं युवा जागरूकता को प्राथमिकता देने का संकल्प लिया।इस अवसर पर प्रधान कपासन भैरू लाल चौधरी समेत समाज के इकाई अध्यक्ष, वरिष्ठजन एवं युवा बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और नवनिर्वाचित सदस्यों को शुभकामनाएं दीं।साथ ही उदय राम जाट बालारडा, प्रकाश चौधरी उमंड, जगदीश जाट धमाणा, कमलेश जाट दांता की तरफ से ग्यारह हजार रुपए छात्रावास में विकास हेतु प्रदान किए।