252
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राज्य स्तरीय महिला चैंपियनशिप टी-20 में चित्तौड़गढ़ की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपने पहले मैच में बांसवाड़ा को 102 रन से हराया है। वही इस मैच में बेस्ट खिलाड़ी अपने 102 रन के बदौलत सुमित्रा जाट रही। जानकारी देते हुए जिला क्रिकेट संघ तदर्थ समिति समन्वयक श्याम सिंह चौहान ने बताया कि चित्तौड़गढ़ में चयन के पश्चात चयननित टीम ने जयपुर के सोनी स्टेडियम में ग्रुप सी में बांसवाड़ा वर्सेस चित्तौड़गढ़ का पहला मैच आयोजित हुआ जिसमें चित्तौड़गढ़ की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। निर्धारित 20 ओवर में सुमित्रा जाट के शानदार शतक और अनीता चौधरी के अर्धशतक से 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 172 रन का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में बांसवाड़ा की टीम 70 रन पर ढेर हो गयी। चित्तौड़गढ़ की टीम की ओर से गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया गया नायला खान ने चार ओवर में 13 रन देकर दो विकेट लिए वही फोरा गुर्जर ने तीन ओवर में सात रन देकर एक विकेट प्राप्त किया। बेहतर क्षेत्ररक्षण और टीम भावना का प्रदर्शन करते हुए खिलाड़ियों ने बांसवाड़ा को करारी शिकस्त दी है। इस मैच में प्लेयर ऑफ़ द मैच सुमित्रा जाट रही वही मैच के श्रेष्ठ पांच खिलाड़ियों में चार चित्तौड़गढ़ टीम से रहे हैं।