1197
views
views

सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। श्री आवड़ सेवा संस्थान अरनिया जोशी द्वारा रक्तदान शिविर सम्पन्न हुआ स्वर्गीय धनराज चारण, समरथ चारण, गोविंद चारण, ओमप्रकाश चारण, प्रकाश चारण, कैलाश चारण की स्मृति में प्रथम बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें गांव अरनिया, नागथुन, कनेरा, रामनगर (mp) के रक्तवीरों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में 121 यूनिट रक्तदान हुआ, साथ ही चारण समाज प्रतिभावान सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि गोपाल चारण (जनपद अध्यक्ष जवाद), गणेशदान चारण (सरपंच मंडला चारण), भरत पालीवाल (जिला मंत्री विश्व हिंदू परिषद), भागीरथ चारण द्वारा दीप प्रजलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम में समाज के प्रतिभावान बच्चों व प्रशासनिक सेवाओं में कार्यरत अधिकारीयों को सम्मानित किया गया साथ ही मातृ शक्ती ने भी रक्तदान किया, जिनको प्रोत्साहन स्वरूप उपहार दीया गया। श्री आवड़ सेवा संस्थान के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह (राजु जी), सचिव नरेन्द्र चारण, उपाध्यक्ष रामचंद्र, कोषाध्यक्ष महेश चारण, जितेंद्र चारण ने सभी रक्तवीरों और भामाशाहों का अभिवादन किया।