357
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 56 शिव.शक्ति व वार्ड नंबर 57 भोई खैडा में करोडो रूपये की लागत से सड़क निर्माण, ढाई लाख लीटर क्षमता की पानी की टंकी सहित अनेक विकास कार्य कराने पर सोमवार को वार्डवासियो द्वारा पार्षद बाल किशन भोई के नेतृत्व मे विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या का उनके कार्यालय पर आभार व्यक्त करते हुए उपरना ओडाकर अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर पार्षद बाल किशन भोई, गणेश भोई, सुरेश भोई, रतन भोई, हीरा लाल भोई, कैलाश भोई, राजू भोई, राधेश्याम भोई, नारायण भोई, भगवान भोई, मांगी लाल भोई आदि सहित बडी संख्या मे वार्डवासी उपस्थित रहे।