483
views
views

सीधा सवाल। डूंगला। आयुर्वेद औषधालय की ब्लॉक स्तरीय मीटिंग का आयोजन राजकीय आयुर्वेद औषधालय परिसर मंगलवाड़ में ब्लॉक प्रभारी डूंगला डॉक्टर बी एल शर्मा के सानिध्य में आयोजित की गई । जानकारी में ब्लॉक प्रभारी डॉ बीएल शर्मा ने बताया कि आयोजित मासिक बैठक में पूर्व में दिए गए दिशा निर्देशों की समीक्षा की गई । वही मौसमी बीमारियां वर्षा ऋतु जनित बीमारियो की रोकथाम के लिए अपने-अपने क्षेत्र में शुष्क क़वाथ को भामाशाहों के सहयोग से काढ़ा बनाकर पिलाने के निर्देश दिए गए। योग प्रशिक्षकों से माइक्रो प्लान लिया गया। राजकीय आयुर्वेद औषधालय डूंगला में 19 -20 अगस्त को होने वाले दो दिवसीय विशाल शिविर का आयोजन किया जाएगा। उक्त शिविर में चिकित्साधिकारी ,नर्स, कंपाउंडर के साथ परिचारक का ड्यूटी प्लान बनाया गया। इस मौके पर औषधीय पौधों के रोपण को लेकर भी चर्चा की गई । दो दिवसीय शिविर
में निशुल्क जांच ,औषधि वितरण, क्वाथ वितरण प्रातः 8:00 बजे से 2:00 बजे तक किया जाएगा । सभी प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में शिविर के प्रचार प्रसार के लिए पैंपलेट इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से अधिक से अधिक प्रचार करने के लिए निर्देश दिए गए। संधिवात सर्वाइकल दर्द मधुमेह आदि बीमारियों के लिए उचित योग करवाने को लेकर योग प्रशिक्षको को दिशा निर्देश दिए गए । जिसमे आयुर्वेद नेचुरोपैथी से मसाज कर जीर्ण रोगों का उपचार किया जाएगा। इस मौके पर डॉक्टर बनवारी लाल शर्मा
,डॉ मुकेश शर्मा, कंपाउंड रामेश्वर लाल बुनकर, शराफत मंसूरी,भारती शर्मा
,अनुराधा मेघवाल, मीनाक्षी पुरबिया, योग प्रशिक्षक आशा जाट, करुणा पुष्करणा,
दिव्या खंडेलवाल,
महिपाल सिंह राठौड़,
शांति छिपा, भगवती लाल सालवी उपस्थित थे।