987
views
views
सासंद सी पी जोशी ने शिरकत करते हुए लिया धर्मलाभ

सीधा सवाल। डूंगला। उपखण्ड क्षेत्र के कृष्ण नगर आलाखेड़ी में 15 दिवसीय झूला महोत्सव परवान पर है आयोजित महोत्सव में श्रद्धा का सैलाब उमड़ रहा है। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अम्बालाल मेनारिया ने बताया कि झूला महोत्सव के तहत भगवान कृष्ण के बाल स्वरूप को झुलाया जा रहा है। वही प्रतिदिन मन मोहक झाकियां सजाई जा रही हैं। आयोजन के तहत मेवाड़ पीठाधीश स्वामी श्री सुदर्शनाचार्य महाराज गोपाल आश्रम बड़ीसादड़ी ने कहा कि माता पिता के आशीर्वाद से सनातन धर्म में सबसे ज्यादा पुण्य का लाभ मिलता है जिसका वर्णन शास्त्रों में भी आता है , अतः हमें माता पिता, गुरु व बड़ो का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लेना चाहिए । वही स्वामी ने बताया कि आलाखेड़ी में आयोजित झूला महोत्सव इस क्षेत्र का सबसे ज्यादा दिन चलने वाला होता है। रामद्वारा बड़ीसादड़ी के स्वामी अनंतराम महाराज ने प्रवचन कहा कि आलाखेड़ी वृंदावन के समान लग रही हैं । झूला महोत्सव की सराहना करते हुए भोला भगत की कथा सुना कर सभी को सनातन धर्म के परी प्रोत्साहित किया।
झूला महोत्सव में रक्षा बंधन के पावन अवसर पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सासंद सीपी जोशी ने शिरकत कर भगवान श्री राधा कृष्ण के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। वही श्रद्धालुओं को रक्षा बंधन एवं झूला महोत्सव की बधाईयां दी । वही बताया कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से हमारी सनातन परंपरा और सामाजिक एकता को नया बल मिलता हैं। आयोजक मण्डल और भक्तगणों को सफल आयोजन के लिए साधुवाद दिया। झूला महोत्सव में स्थानीयता के साथ आस पास तथा दूर दराज से दर्शनार्थी पहुंच कर दर्शन लाभ ले रहे है।