views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। मंगल मूर्ति पार्किंग यार्ड से 2 अगस्त की रात वाहनों की बैटरी चोरी के मामले में मंगलवाड़ थाना पुलिस ने सलूम्बर जिले के 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी 10 से अधिक आपराधिक मामलों में लिप्त रहे हैं और कई में वांछित थे। पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि यार्ड से बैटरी चोरी की रिपोर्ट दर्ज होते ही एएसपी सरिता सिंह के निर्देशन व डीएसपी बड़ीसादड़ी देशराज कुलदीप के पर्यवेक्षण में थानाधिकारी भगवानलाल के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। मुखबिर की सूचना पर टेकन थाना भीण्डर क्षेत्र में दबिश देकर आरोपियों को डिटेन किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बैटरी चोरी के अलावा कई वारदातें कबूल कीं। गिरफ्तार आरोपी सुरेश डांगी (20), लालु उर्फ लाला मीणा (25), नरेश मीणा (25), जगदीश मीणा (20), मुकेश मीणा (23) और डालचन्द मीणा (22) सभी सलूम्बर जिले के निवासी हैं। पूछताछ में आरोपियों ने जावरा (मप्र) के शिव मंदिर में चोरी, सरकारी स्कूलों से गेहूं, गैस सिलेंडर, लैपटॉप, प्रिंटर चोरी, भैरूजी महाराज मंदिर का भंडारा तोड़ना, सड़क निर्माण स्थलों से सैकड़ों किलो लोहे के पाइप व एंगल चोरी और फैक्ट्री से पानी की मोटरें चुराने जैसी वारदातें कबूलीं। हाल ही में केलवा-राजसमंद हाईवे पर खड़े ट्रैक्टर, डंपर व जेसीबी से 6 बैटरियां चोरी करने की घटना भी इनके खाते में निकली।सुरेश डांगी, नरेश उर्फ नारायण मीणा और लालु मीणा के खिलाफ थाना कुण, लसाडिया व भीण्डर (जिला उदयपुर) में पहले से चोरी व नकबजनी के दर्जनों मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि प्रकरण को ट्रेस आउट करने में कांस्टेबल प्रेमाराम का विशेष योगदान रहा।