735
views
views

सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। नगर परिषद निंबाहेड़ा के आदर्श कॉलोनी क्षेत्र के लिए वर्तमान में नगर परिषद की दुकानों में संचालित पुलिस चौकी के लिए स्थानीय विधायक श्रीचंद कृपलानी की अनुशंषा पर 7400 वर्गफीट का भूखंड निशुल्क आवंटित किया गया। कोतवाली थानाधिकारी रामसुमेर मीणा ने बताया कि लंबे समय से आदर्श कॉलोनी चौकी नगर परिषद की दुकानों में संचालित हैं। स्थानीय विधायक से चौकी के लिए भूखंड की मांग की गई थी। उनकी अनुशंषा पर नगर परिषद द्वारा भूमि आवंटन नीति 2015 के तहत निशुल्क भूखंड आवंटित किया गया। डीएसपी बद्रीलाल राव एवं थानाधिकारी रामसुमेर मीणा के अनुसार वर्तमान में चौकी पर तैनात ASI देवेन्द्र सिंह द्वारा चौकी भूखंड के लिए किए गए प्रयास से नगर परिषद द्वारा उक्त भूखंड का पट्टा जारी किया गया। इससे आदर्श कॉलोनी की पुलिस चौकी को स्थाई भवन मिल सकेगा।