1281
views
views

सीधा सवाल। बस्सी। बस्सी साँवरिया मित्र मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को सांवलियाजी मंदिर के चेयरमैन जानकी दास से भेंटकर 18 अगस्त को बस्सी से निकलने वाली पदयात्रा के संबंध में चर्चा की। चेयरमैन ने आश्वासन दिया कि मंदिर मंडल की ओर से बस्सी पदयात्रा में शामिल सभी यात्रियों के लिए गोवर्धन बस स्टैंड के पास स्थित डोम निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही यात्रियों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक सहयोग भी किया जाएगा। साँवरिया मित्र मंडल के सदस्यों ने मंदिर मंडल अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कैलाश नारानीवाल, मनोहर खटीक, राजाराम चेचाणी, मोनू चेचाणी, रतन खटीक सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।