views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। रसद विभाग और सदर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अवैध पेट्रोलियम से भरा टैंकर जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।
घटना 9 अगस्त की देर रात थाना सदर क्षेत्र के रिठौला चौराहा के पास हुई, जब मुखबिर की सूचना पर सिटी डीएसपी विनय चौधरी के निर्देशानुसार पुलिस टीम ने टैंकर से पेट्रोलियम चोरी करते हुए दो व्यक्तियों को रंगे हाथ पकड़ा।
सूचना मिलने पर जिला रसद अधिकारी के निर्देशानुसार प्रवर्तन अधिकारी सुमन तिवारी के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची। जांच में पता चला कि टैंकर चालक सुभाषचंद यादव (निवासी मुंबई) टैंकर से तेल निकालकर सतपाल सिंह (निवासी चित्तौड़गढ़) को बेच रहा था।
टैंकर की तलाशी में मिले दस्तावेजों से खुलासा हुआ कि यह पेट्रोलियम ताइवान से कंसाइनमेंट के रूप में मुंबई पोर्ट पर उतारा गया था, जिसे बगरू, जयपुर स्थित केनर्जी इंडस्ट्री प्रा. लि. को सप्लाई किया जाना था। चोरी किए गए पेट्रोलियम के नमूने पुलिस को सौंपकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं।
पुलिस ने पेट्रोलियम से भरे टैंकर को जब्त कर थाना सदर में एफआईआर दर्ज की और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
इस कार्रवाई में थाना सदर पुलिस टीम के उपनिरीक्षक तुलसीराम, सउनि हीरालाल, हिम्मत सिंह, गोपाल लाल, गुरप्रीत सिंह और डूंगर सिंह शामिल रहे। रसद विभाग की रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच जारी है।