147
views
views

सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। आर्य समाज निम्बाहेड़ा में 11 अगस्त से 17 अगस्त तक वेद प्रचार सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत माधारा प्रपात के स्वामी ओमानंद जी सरस्वती की शिष्या, ओमानंद आश्रम इन्दौर से पधारी ऋषिका आत्म दीक्षिता सरस्वती द्वारा प्रातः काल यज्ञ पश्चात् एवं सायंकाल प्रवचन हुए, जिसमें आर्य समाज के पदाधिकारी सहित कई महिलाएं व पुरुष उपस्थित थे। ऋषिका आत्म दीक्षिता ने अपना जीवन परिचय देते हुए कथाओं के माध्यम से बताया कि मन के दुर्गुण व दुर्व्यसन दूर करने के बाद ही उसमें शुद्ध विचारों का आधान किया जा सकता है, अन्यथा नहीं। यह कार्यक्रम प्रतिदिन प्रात: 8 से 9 बजे एवं सायंकाल भी 8 से 9 बजे, छः दिन, जन्माष्टमी तक चलेगा। प्रातः कालीन यज्ञ मोहनलाल आर्य पुष्प ने सम्पन्न कराया। कार्यक्रम में आर्य समाज के संरक्षक शोभालाल साहू, विक्रमसिंह आंजना, अनुराग शारदा, दशरथ पाटीदार, रतनलाल राजोरा सहित, महिला प्रधान शिखा शारदा एवं सदस्य श्यामा सोलंकी, पुष्पा शर्मा, सुशीला देवी, रेखा स्वामी आदि उपस्थित थे। जिन्होंने सभी महिलाओं एवं पुरुषों को अपने नन्हे मुन्ने बच्चों सहित हवन व सत्संग कार्यक्रम में भाग लेने का आव्हान किया।