views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहीद मेजर नटवर सिंह शक्तावत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चित्तौड़गढ़ के शास्त्री नगर स्थित मॉडल संदर्भ कक्ष में मंगलवार को समावेशी शिक्षा अन्तर्गत विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों के लिए संस्कृत सप्ताह के तहत संस्कृत दिवस मनाया गया।
प्रधानाचार्य प्रकाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में संस्कृत भारती चित्तौड़गढ़ के वक्ता विक्रम सिंह राठौड़ ने संस्कृत भाषा की प्राचीनता, भारतीय जीवन में इसकी भूमिका और आधुनिक पाठ्यक्रम में इसके महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि 1969 से केंद्र सरकार के निर्देशानुसार प्रतिवर्ष श्रावणी पूर्णिमा या रक्षाबंधन के दिन संस्कृत दिवस मनाया जाता है, जिसे अब संस्कृत सप्ताह के रूप में आयोजित किया जाता है। इसका उद्देश्य संस्कृत भाषा के अध्ययन को बढ़ावा देना, भारतीय ज्ञान परंपरा और विरासत का संरक्षण एवं संवर्धन करना है।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने संस्कृत में मंत्र, श्लोक, गीत और वेद ऋचाओं का प्रदर्शन किया। इसमें दीपक कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और उन्हें पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन हेमेन्द्र कुमार सोनी और संस्कृत शिक्षिका मोना ने किया। इस अवसर पर शबीया कौसर (संदर्भ व्यक्ति CWSN), कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थी और विशेष आवश्यकता वाले छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।