views
सीधा सवाल। भदेसर। उपखंड के भालूण्डी गांव के निकट नाग पर्वत स्थित चमत्कारी माँ नागणेच्या धाम पर आयोजित मासिक बैठक में मंदिर ट्रस्ट द्वारा “एक ईंट का चढ़ावा” अभियान का शुभारंभ किया गया।
महामंत्री वीरेंद्र सिंह नेड़िया एवं कोषाध्यक्ष शेर राठौड़ ने बताया कि इस माह दानपात्र खोलने पर ₹1,39,300 प्राप्त हुए। बैठक में आगामी निर्माण कार्यों एवं शारदीय नवरात्रि के आयोजनों की रूपरेखा भी तय की गई।
मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष गजेंद्र सिंह नेड़िया ने बताया कि अभियान के तहत 51 हजार से अधिक परिवार एक ईंट का चढ़ावा करेंगे, जिसकी कीमत ₹1100 तय की गई है। कार्यक्रम का शुभारंभ अवधेश चैतन्य ब्रह्मचारी जी महाराज (सूरजकुंड) एवं मेवाड़ पीठाधीश्वर सुदर्शनाचार्य जी महाराज ने किया।
भूमिपूजन के अवसर पर श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन कैलाश जी मुंदड़ा के आग्रह पर बरड़ा, नीमबहेड़ा की कवयित्री जया धनगर ने प्रतिदिन ₹10 बचाकर करीब 6 हजार की राशि मंदिर निर्माण हेतु भेंट की। इस अवसर पर मंदिर पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।