1176
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। आयुक्तालय काॅलेज शिक्षा विभाग राजस्थान के निर्देशानुसार राजकीय कन्या महाविद्यालय चित्तौड़गढ़ में 06 अगस्त से 12 अगस्त तक संस्कृत सप्ताह का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ गौतम कुमार कूकड़ा ने बताया कि संस्कृत सप्ताह के अन्तर्गत प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रम किये गये। जिसमें सोमवार को संगीतगायन का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक डॉ श्याम सुन्दर पारीक ने बताया कि काॅलेज की छात्राओं को दैनिक जीवन में काम आने वाली सरस्वती प्रार्थना, स्तुति, पदावली और कविताओं के छन्दोगायन का प्रशिक्षण दिया गया। सस्वर गायन प्रशिक्षण में छात्राओं को शार्दूलविक्रिडितम्, अनुष्टुप्, आर्या, स्रग्धरा, उपजाति, इन्द्रवज्रा, उपेन्द्रवज्रा, शिखरिणी जैसे छन्दों की गायन पद्धति सिखायी गयी। छात्राओं द्वारा "या कुन्देन्दुतुषार हार धवला, शुक्लां ब्रह्म विचारसारपरमा, वन्दे संस्कृत मातरम्" जैसे पदों का सस्वरवाचन कर प्रशिक्षण की सफलता का परिचय दिया गया। मंगलवार को संस्कृत सप्ताह के दौरान आयोजित की गयी संस्कृत संभाषण प्रशिक्षण, श्लोक पाठ प्रतियोगिता, सुभाषित प्रतियोगिता, सरस्वती वंदना प्रशिक्षण आदि प्रतियोगिताओं के विजेता सोनी खुशी रामनिवास, रेणु माली, शबीना मन्सुरी, निशि शर्मा, राजश्री टेलर, आंचल राणावत, विमला सुखवाल, अनिता सुखवाल, अन्नु कुमारी कुमावत, काजल गुर्जर, उमा कुमारी साहु, साक्षी नकवाल को प्राचार्य महोदय द्वारा प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ सीएल महावर, डॉ इरफान अहमद, डॉ लोकेश जसोरिया, रेखा मेहता, डॉ ज्योति कुमारी, डॉ अंजु चौहान, जयश्री कुदाल, रिंकी गुप्ता, शंकर बाई मीणा, डॉ गोपाल लाल जाट, कौशल, दिव्या चारण आदि संकाय सदस्य उपस्थित रहे।