1386
views
views
सीधा सवाल। बेगूं। उपखण्ड क्षेत्र बेगूँ में संचालित नितिन स्पिनर्स लिमिटेड में मंगलवार को स्व. आर.एल नौलखा की द्वितीय पुण्यतिथि पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें संस्थान के कर्मचारियो द्वारा पुष्पांजलि देकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान संस्थान में कार्यरत कर्मचारियों को 800 फलदार पौधों का वितरण किया गया। महाप्रबन्धक कार्मिक अजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि स्व. रतनलाल नौलखा को द्वितीय पुण्यतिथि पर एक प्रकृति प्रेमी और उद्योग जगत के युग पुरूष के रूप में याद किया गया, जिसमें हरियालो राजस्थान वृक्षारोपण महाअभियान के तहत कर्मचारियो को 800 फलदार पौधौ का वितरण किया गया। इस अवसर पर संस्थान के वरिष्ठ अधिकारी अनिल जैन, डीके सचान, इन्द्रजीत सिह, विजय दवे, प्रेम कुमार सिंह, तविन्दर सिह आदि ने अपना योगदान दिया। इस दौरान प्रशासन द्वारा सभी कर्मचारियो को अधिकाधिक पौधारोपण करके उनके संरक्षण का संकल्प दिलाया। इसके साथ ही संस्थान द्वारा हरियालो राजस्थान अभियान के अन्तर्गत पूर्व में निर्धारित 3 हजार पौधारोपण के लक्ष्य की पूर्ति के लिए इस अभियान के संकल्प को दोहराया।