1680
views
views
भोर तक जमी भजन संध्या भजनों पर ग्रामीणों ने जमकर नृत्य किया
सीधा सवाल। डूंगला। उपखण्ड क्षेत्र के कृष्ण नगर आलाखेड़ी में 15 दिवसीय झूला महोत्सव के तहत भजन संध्या का आयोजन किया गया। जो देर रात्रि तक जारी रहा। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अम्बालाल मेनारिया ने बताया कि श्री राधा कृष्ण मंदिर पर चल रहे 15 दिवसीय झूला महोत्सव के तहत भजन संध्या का आयोजन हुआ। जिसमे भजन कलाकार सूरज चौबीसा निमड़ी उदयपुर, भैरूलाल भाट ने भजनों की प्रस्तुतियां देते हुए ग्रामीणों को जहां एक और थिरकने को मजबूर किया वहीं देर रात तक बैठने को विवस कर दिया। भजनों की कड़ी में कन्हैया आलाखेड़ी में बैठा चांदी का बनिया किवाड़, राखलड़ी पूनम रो मां माने वीरों याद आवे, खोल भरम रो तालो ये मां, मारा हसला रे उड़ जा उड़ जा, सोना रुपाला महल आलाखेड़ी में अजब बण्या, चार भुजा रा नाथ म्हारा आलाखेड़ी रा नाथ, सेठ सांवरो बड़ो दयालु कर दे बेड़ा पार, बनवारी तेरी यारी ने दीवाना बना दिया, रथड़ो धीरे धीरे हाको सांवरा वृद्धावन ले चाल, मारवाड़ को पीर बानियों गई समंदरा तीर, आलाखेड़ी में बैठा म्हारा राधा कृष्ण भगवान बैठा आसन ढाल, पर ग्रामीणों की वाहवाही लूटी। आयोजन के तहत सोमवार को क्रांतिकारी संत ब्रह्मानन्द रामायणी महाराज ने कहा कि राम नाम जप से प्राणि भवसागर पार कर जाता है,वही बताया कि माता शबरी का अपने गुरु पर विश्वास के चलते भगवान श्रीराम स्वयं दर्शन देने पहुचे । गुरु एवं भगवान पर विश्वास कर अपना जीवन सार्थक बनाया जा सकता है। झूला महोत्सव में सैकड़ो ग्रामीण धर्म लाभ लेने पहुंच रहे हैं।