1155
views
views
सीधा सवाल। बिनोता। कस्बे के खाकल देव मंदिर धर्मशाला परिसर में महिला मंडल की ओर से भजन-कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम से पूर्व महिला मंडल की सदस्याओं ने खाकल देव की पूजा-अर्चना की। गणपति वंदना के साथ पुष्पा वैष्णव और आस्था वैष्णव ने भजन-कीर्तन की शुरुआत की।
भजन-कीर्तन के दौरान "काला पण घणा, रुपारा सा बिनोता रा श्याम" जैसे भजनों से माहौल भक्ति मय हो गया। इस अवसर पर सूरज वैष्णव, मीना लुहार, पार्वती लखारा, कमला लखारा, कैलाशी बाई परासर, मोहिनी बाई शर्मा, पार्वती भारद्वाज, शकुंतला सोनी, लक्ष्मी सेन सहित महिला मंडल की महिलाएं उपस्थित रही। कार्यक्रम के समापन पर प्रसाद वितरण किया गया।