1701
views
views
सीधा सवाल। कपासन। राणा पूजा भील सेना उप शाखा कपासन की आम बैठक राधा कृष्ण मंदिर पंचायत समिति परिसर कपासन में आयोजित की गई। जिला उपाध्यक्ष मादुजी रोलिया के अनुसार बैठक में राणा पूजा भील सेना के जिला अध्यक्ष कालूराम राणा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में समाज को शिक्षा कि मुख्य धारा से जोड़ने सहित अनिवार्य शिक्षा दिलाना जरूरी है सामाजिक कुरीतियों को मिटाने सहित संगठन को मजबूती प्रदान करने एवं कार्यकारिणी विस्तार हेतु चर्चा की गई। नगर अध्यक्ष रतन,सरपंच सोह लाल छापरी,राम लाल,हरलाल रोलिया, नारायण लाल कल्याणपुरा,हजारी रूपाखेड़ी,राम लाल,रतन लाल दामाखेड़ा,चूनी लाल रंडियारडी सहित कई समाज मौजूद रहे।