2331
views
views
सीधा सवाल। बेगूं। राजस्थान राज्य भारत स्काउट/ गाइड के स्थानीय संघ बेगूं में आयोजित दो दिवसीय अधिवेशन का मंगलवार को समापन हुआ। समापन कार्यक्रम में सर्वप्रथम स्थानीय संघ के प्रधान चंद्र प्रकाश शर्मा (अधिवक्ता), ट्रेनिंग काउंसलर शिव पुरोहित एवं रमेशचंद्र शर्मा के साथ दिनेश पाराशर अध्यक्ष स्थानीय संघ बेगूं द्वारा ध्वजारोहण के साथ मां सरस्वती को पुष्प अर्पित कर शुरुआत की गई। सभी अतिथियों का कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा स्वागत सत्कार किया गया। इसके पश्चात रमेशचंद्र शर्मा द्वारा सभी स्काउट मास्टर्स को विद्यालय में स्काउट गतिविधि किस प्रकार संचालित की जानी चाहिए उसके बारे में अवगत कराया गया। स्थानीय संघ के प्रधान के उद्बोधन में स्काउटिंग के महत्व के साथ-साथ विद्यालय स्तर पर विद्यार्थियों में स्काउट किन-किन गुणों का विकास करती है उस पर भी प्रकाश डाला गया। स्थानीय संघ आयुक्त गोपालकृष्ण शर्मा द्वारा स्काउट मास्टर्स को किसी भी समस्या का हल कैसे निकाले अथवा विद्यालय स्तर पर स्काउटिंग शुरू करने में किन-किन बाधाओ को सामना करना पड़ता है पर सारगर्भित वार्ता की। अभिनवन शिविर में नव स्काउट /गाइड मास्टर को प्रशिक्षण दिया गया। स्थानीय संघ सचिव शिवराज गोस्वामी ने स्काउटिंग के उम्रवार चरणों एवं किस प्रकार एक स्काउट/गाइड को विद्यालय स्तर से राष्ट्रपति पुरस्कार तक पहुंचाया जाए के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष मनोज बोहरा, सहसचिव मुकेश कुमार धाकड़, स्काउट प्रतिनिधि मुकेश कुमार वैष्णव, प्रेम शंकर राठौर, बंशीलाल शर्मा, संतोष कुमावत, देऊ त्रिपाठी, रामफल बैरवा, रामलाल निनामा, भंवर सिंह गौड़, प्रवीण सिंह राव, शंकरलाल मीणा आदि स्काउट मास्टर्स उपस्थित थे।