2268
views
views
सीधा सवाल। कनेरा। स्थानीय सौरभ सेकेंडरी स्कूल में विद्यालय परिवार द्वारा रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया । जिसके माध्यम से विद्यार्थियों में भाई-बहन के पवित्र प्रेम, नारी शक्ति की रक्षा एवं प्रकृति के संसाधनों नदी,पर्वत, वृक्षों, वन्य जीवों एवं गौ-माता के संरक्षण - संवर्धन के महत्व पर प्रकाश डाला गया । इस अवसर पर समाजसेवी बालकृष्ण सुथार,घनश्याम धाकड़ एवं केशव शर्मा सहित सभी विद्यार्थी स्टाफ गण उपस्थित रहें । संस्था प्रधान द्वारा बालकों को प्रेरणादायी उद्बोधन प्रदान किए गए।