2373
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़।
भदेसर के अधिवक्ताओं ने क्षेत्र के उपखंड अधिकारी ऋषि सुधांशु पांडे के विरूद्ध ज्ञापन देकर उन्हें हटाने की मांग की है। गत 10 जुलाई से अधिवक्ताओं ने उपखंड अधिकारी के न्यायालय में कार्य बहिष्कार किया हुआ है।
जिला कलक्टर को दिये ज्ञापन में उन्होंने बताया कि उपखंड अधिकारी द्वारा जन्मदिन के केक पर राष्ट्रीय ध्वज, अशोक चक्र बनाकर संवैधानिक मर्यादाओं का उलंघन किया गया है। वहीं उन्होंने अधिवक्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए काश्तकारों से अवैध चौथ वसूली की है। उनके द्वारा दिये गये निर्णयों में न्याय प्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा हो रहा है। अधिवक्ताओं ने पूर्व में दिये प्रतिवेदनों का हवाला देते हुए कहा कि जिला कलक्टर की जांच में 17 गवाहों के बयान भी दर्ज किये गये है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। उन्होंने उपखंड अधिकारी ऋषि सुधांशु पांडे को तुरंत प्रभाव से एपीओ करने की मांग की है।