2415
views
views

सीधा सवाल। कपासन। क्षेत्र के निकटवर्ती ग्राम जाडाना के नजर बाई शंकर लाल पिपलिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भामाशाह द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए वाटर कूलर सहित जल मन्दिर एवं चेनलगेट स्थापित कर विद्यालय परिवार को भेट किया।प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र की राशमी पंचायत समिति के ग्राम जाडाना मे नजर बाई शंकर लाल पिपलिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भामाशाह द्वारा वाटर कूलर सहित जल मन्दिर एवं चेनलगेट स्थापित कर विद्यालय परिवार को भेट किया गया।विद्यालय परिवार के सदस्यों की प्रेरणा से स्थानीय भामाशाह जमना लाल सोनी द्वारा विद्यालय के नवनिर्मित भवन में विद्यालय परिवार सहित छात्र छात्रा हेतु ठंडा पेयजल सुविधा हेतु एक वाटर कूलर एवं उसकी सुरक्षा के लिए जल मन्दिर एवं मुख्य चेनल गेट का निर्माण करवा आज विद्यालय परिवार को भेंट किया। विद्यालय स्टाफ ने भामाशाह जमना लाल सोनी का आभार व्यक्त किया। प्रेरणा स्त्रोत की भूमिका में प्रधानाचार्या कान्ता कुमारी की इसी दूरगामी सोच का परिणाम है कि आज हमारा विद्यालय निरन्तर नई सोच, नये जोश एवं नवाचार हेतु निरंतर अग्रसर होने का अथक प्रयास कर रहा है।