189
views
views
15 अगस्त को चित्तौड़गढ़ में विविध कार्यक्रम

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। स्वाधीनता दिवस 15 अगस्त जिलेभर में उत्साहपूर्वक एवं गरिमामय वातावरण में मनाया जाएगा। मुख्य जिला स्तरीय कार्यक्रम प्रातः 9:05 बजे इंदिरा गांधी स्टेडियम, चित्तौड़गढ़ में आयोजित होगा। इस अवसर पर सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन मंत्री श्री गौतम दक ध्वजारोहण करेंगे एवं परेड का निरीक्षण करेंगे। ध्वजारोहण के पश्चात मार्च-पास्ट का आयोजन होगा, जिसमें पुलिस बल, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट-गाइड एवं विद्यालयी छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। इसके बाद महामहिम राज्यपाल महोदय का संदेश वाचन किया जाएगा। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों एवं संस्थाओं को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के अंतर्गत व्यायाम एवं जिम्नास्टिक का शानदार प्रदर्शन तथा सांस्कृतिक रंगारंग प्रस्तुतियों के तहत सामूहिक नृत्य आयोजित होंगे। मुख्य अतिथि अपने संबोधन में स्वतंत्रता दिवस के महत्व एवं विकास के संकल्पों पर प्रकाश डालेंगे। अंत में राष्ट्रगान के साथ मुख्य समारोह का समापन होगा।
जिला प्रशासन द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मैत्री खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा। दोपहर 1:00 बजे जिंक ग्राउंड, जिंकनगर में जिला प्रशासन बनाम पत्रकार क्रिकेट मैच खेला जाएगा। सायं 4:30 बजे कलक्ट्रेट परिसर में जिला प्रशासन बनाम नगर परिषद वॉलीबॉल मैच का आयोजन होगा।