525
views
views

सीधा सवाल। कपासन। ग्राम पंचायत तुर्किया खुर्द के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चतरभुजपुरा में सभी विद्यार्थियों को आईडी कार्ड वितरित किए गए। शिक्षक सुनील भंवरिया ने बताया कि गांव के भामाशाह द्वारा विद्यालय में रंग रोगन घुमावदार गेट, चार दिवारी और चबूतरे के मरम्मत का कार्य भी पहले करवाया जा चुका हैं। प्रधानाचार्य अर्चना दाधीच ने बताया कि चतरभुजपुरा के विद्यालय में नवाचार के साथ साथ बच्चों को पहले भी गरम स्वेटर, रिबन और जूते पहले भी वितरित किए गए हैं।जिससे विद्यालय के बच्चों में एकरूपता नजर आती हैं। संस्था प्रधान गिरधर सिंह , स्टाफ सुनील भंवरिया,राधेश्याम कुमावत,रेखा सोलंकी एवं हेमलता गौड आदि उपस्थित रहे।