views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के दिशा-निर्देशानुसार भाजपा की केंद्र सरकार के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता आज कैंडल मार्च निकालेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भैरूलाल चौधरी करेंगे।
जिला महामंत्री अहसान पठान ने बताया कि एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि देशभर में लोकतंत्र की रक्षा और भाजपा द्वारा लोकतंत्र पर किए जा रहे प्रहार के विरोध में अभियान चलाया जाएगा।
इसी क्रम में जिला कांग्रेस कमेटी चित्तौड़गढ़ द्वारा गुरुवार को रात 8 बजे जिला कलेक्टर चौराहे से "वोट चोर गद्दी छोड़" कैंडल मार्च निकाला जाएगा।
इस मौके पर जिला प्रभारी एवं डूंगरपुर विधायक गणेश गोगरा, पूर्व कैबिनेट मंत्री उदयलाल आंजना, पूर्व राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाडावत, पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह विधूड़ी, बद्रीलाल जाट, संगठन महासचिव महेंद्र शर्मा, एआईसीसी व पीसीसी सदस्य, जिला व ब्लॉक पदाधिकारी, अग्रिम संगठन, प्रकोष्ठ, नगर निकाय, पंचायत राज प्रतिनिधि सहित जिले के सभी कांग्रेसजन मौजूद रहेंगे।