357
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। भारतीय जनता पार्टी भादसोड़ा मण्डल की ओर से "हर घर तिरंगा" अभियान के तहत बुधवार को तिरंगा यात्रा का आयोजन हुआ। भादसोड़ा मण्डल में तिरंगा यात्रा भादसोड़ा चौराहे से प्रारंभ हुई, जो भादसोड़ा के मीरागंज, कपासन चौराहा, मुख्य बाजार, बस स्टैंड, केसरखेड़ी, अमरपुरा, नवोदय होते हुए श्री सांवलिया जी मंदिर परिसर (मण्डफिया) पहुंचकर संपन्न हुई। कार्यकर्ताओं ने देशभक्ति गीतों की धुन पर तिरंगा लहराते हुए भारत माता की जय एवं वंदे मातरम के नारे लगाए। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष विजय सिंह चौहान, भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष पवन तिवारी, जिला परिषद सदस्य कैलाश जाट पीपलवास, पंचायत समिति सदस्य गोविंद सोनी, तिरंगा यात्रा संयोजक रूपेश तुसावड़ा, सहसंयोजक कन्हैयालाल वैष्णव (बानसेन ग्राम पंचायत प्रशासक), शक्ति सिंह, देव गिरी, हरीराम गाडरी, रमेश चंडालिया, जगदीश तेली, श्रीनिवास लड्ढा, सूर्यप्रताप सिंह, अर्जुन वैष्णव, निर्भय सुखवाल, विमल अग्रवाल, राधे सुथार भादसोड़ा, रामलाल जाट, मिठू सिंह, दीपक जोशी, कैलाश गाडरी, लोकेश जांगीड़, किशन गाडरी, कोमल जाट सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।