views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। अंजुमन मिलते इस्लामीया संस्थान की बैठक अंजुमन सदर मोहम्मद इकबाल गुलशन की अध्यक्षता में गुलशन वाटिका में आयोजित हुई। अंजुमन प्रवक्ता अहसान पठान ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ अंजुमन पब्लिक स्कूल, गांधीनगर में मनाया जाएगा। सुबह 9 बजे सदर मोहम्मद इकबाल गुलशन ध्वजारोहण करेंगे।
कार्यक्रम में कैबिनेट मेंबर, पदाधिकारी एवं समाज के वरिष्ठजन आमंत्रित रहेंगे। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चे रंगारंग एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे। इसी दिन नर्सरी कक्षा और प्ले ग्रुप के बच्चों के लिए हाईटेक नर्सरी की शुरुआत की जाएगी। बच्चों के लिए ई-लाइब्रेरी भी शुरू होगी और ऑनलाइन फॉर्म के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया होगी। कक्षा 10 के लिए डिजिटल स्क्रीन से कक्षाएं संचालित करने की भी योजना है।
संस्थान ने घोषणा की कि शहर के मुस्लिम बच्चों के लिए फ्री कोचिंग की व्यवस्था की जाएगी। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाली छात्राओं के लिए भी नि:शुल्क कोचिंग उपलब्ध करवाई जाएगी।
बैठक को अंजुमन सचिव सैयद इरशाद अली, कोषाध्यक्ष अल्लाह नूर कायमखानी, संरक्षक खिजर खान, मोहम्मद खान कायमखानी, ऐसान अशरफी, अधिवक्ता आरिफ अली, संयुक्त सचिव सोनू अशरफी सहित अन्य पदाधिकारियों ने संबोधित किया। इस दौरान नायब सदर मोहम्मद रफीक नागोरी, वाहिद अशरफी, जाकिर कुरैशी, आसीम उस्मान, अशफाक खान, आजाद खान, साजिद नागोरी, फिरोज खान ट्रेलर, अमन खान, गुलाम सिद्दीकी नीलकर, मुनीर अली, रिजवान, जाकिर लोहार, रईस गोरी, अहमद नूर, अरमान खान, जाकिर खान, शाहनवाज खान, बरकत हुसैन, मुबारक खान, आरिफ अशरफी सहित अंजुमन के सदस्य मौजूद रहे।