views
हिन्दुस्तान जिंक द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में की जा रही पहल अनुरणीय- प्रमोद कुमार दशोरा

चंदेरिया लेड जिंक स्मेल्टर के हेड सीएसआर सुदंर राज नायडू ने हिन्दुस्तान जिं़क द्वारा आस पास में सीएसआर के तहत् किये जा रहे कार्याे की जानकारी देते हुए कहा कि कंपनी द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास, महिला सशक्तिरण, किसानों के समग्र विकास एवं बाल विकास के लिये निरंतर परियोजनाएं संचालित की जा रही है।
हिन्दुस्तान जिं़क द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय मूंगा का खेड़ा में दो कक्षा कक्षों का निर्माण, विद्यालय भवन में अन्य कक्षा कक्षों की मरम्मत एवं नवीनीकरण, रंग रोगन एवं दरवाजे, खिडकियों एवं रेन वाॅटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर सहित अन्य कार्यो का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के रिसोर्स पर्सन रविन्द्र भट्ट, हेमेन्द्र सोनी, एईएन निखिल कुमार शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी लोकेश नारायण शर्मा, पीईईओ डाॅ नवल सिंह चैधरी, वार्डपंच राजेश कुमार जाट, हिन्दुस्तान जिं़क चंदेरिया लेड जिं़क स्मेल्टर से हेड सिविल कामाख्या सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक सिविल सुनील कुमार साबला, एजीएम मेजर आकांक्षा दीक्षित, विद्यालय प्राधानाध्यापक सुनील कुमार राव सहित अतिथियों ने उद्घाटन पट्टिका का अनावरण किया।
विद्यालय स्टाफ एवं ग्रामीण प्रतिनिधियों द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया एवं विद्यालय में किये गये कार्यो हेतु आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया गया। विद्यालय के बच्चों ने कार्यक्रम में रंगा रंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर पूर्व उपसरंपच मोहन लाल जाट, श्याम लाल गाडरी, राजू गाडरी, रतनलाल सालवी, शिवराम वैष्णव, चंदेरिया लेड जिं़क स्मेल्टर सीएसआर विभाग से योगेश कुमार वर्मा, गौरी एम, सीएसआर समन्वयक टीम, विद्यालय स्टाफ एवं ग्रामीण उपस्थित थे।