views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। संत शिरोमणि श्रीश्री 1008 श्री अमरा भगत व श्री कृष्ण जन्माष्टी के उपलक्ष्य में बुधवार 13 अगस्त को राउमावि रोजड़ा में पौधारोपण किया गया।
रामरतन गाडरी ने बताया कि बुधवार को प्रातः 10 बजे रोजड़ा विद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम हुआ जिसमें वृक्षारोपण के महत्व के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी गई। इस दौरान वक्ताओं ने सम्बोधित करते हुए कहा कि वृक्ष न केवल हमें शुद्ध वायु देते हैं बल्कि वे पर्यावरण को भी संतुलित रखते हैं। वृक्षारोपण से भूमिगत जलस्तर में वृद्धि होती है साथ ही मृदा कटाव रूकता है। वन्यजीवों को भी आश्रय मिलता है और जैव विविधता को बढ़ावा मिलता है।
इस दौरान सहकारी समिति सदस्य धर्मवीर सिंह राणावत, स्कूल प्रिंसीपल मदनलाल, स्टाफगण किशनलाल, कैलाश, नाथु गाडरी, सागर, रतन, लेहरू, किशनलाल, अनिल, रमेश सहित कई ग्रामवासी उपस्थित रहे।