336
views
views

सीधा सवाल। चिकारड़ा। आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत "हर घर तिरंगा" अभियान के तहत भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन हुआ। तिरंगे की शान, देशभक्ति के गीतों और उत्साहपूर्ण नारों के साथ हनुमान मंदिर से निंबाहेड़ा - मंगलवाड़ राजमार्ग होती हुई सांवलिया जी चौराहा स्थित धर्मशाला पहुंची । जहां परU भारत पाक विभाजन के अवसर पर विभीषिका के रूप में कार्यक्रम आयोजित हुआ । जिसमे पदाधिकारियों द्वारा अपने अपने विचार व्यक्त किये गए। यात्रा के दौरान बस स्टैंड पर दिनेश अग्रवाल द्वारा दुकानों की छत से तिरंगा रैली पर गुलाब के फूलों की वर्षा कर मान सम्मान बढ़ाया। वही राधेश्याम सोनी द्वारा अल्पाहार की व्यवस्था की गई । सड़क मार्ग पर यह यात्रा एक अनूठा देशभक्ति संदेश बनकर गूंज उठी। स्कूली बच्चों द्वारा 51 फीट तिरंगा हाथ में लिए चल रहे थे वहीं भाजपा पदाधिकारी सहित ग्रामीणों द्वारा हाथ में तिरंगा लिए नारों की गूंज के साथ यात्रा में चल रहे थे । भाजपा मंडल भेरूलाल गाडरी ने यात्रा का नेतृत्व करते हुए कहा कि तिरंगा यात्रा मैं लगभग ग्रामीण सहित बालकों की संख्या 620 के आसपास रही है । तिरंगा यात्रा हर बार जन-जन में देश प्रेम और एकता की भावना का संचार करती है। उन्होंने बताया कि इस रैली में सभी राजकीय विद्यालय के स्टाफ के साथ बालक बालिकाएं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, भारतीय डाक विभाग के कार्मिक, अस्पताल स्टाफ, आयुर्वेद औषधालय कै डॉक्टर सहित कर्मचारी ,राजकीय कर्मचारी, पुलिस प्रशासन, आमजन के साथ व्यवसायो ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर इसे सफल बनाया।
मंडल के उपाध्यक्ष दिनेश अग्रवाल ने कहा कि "हर घर तिरंगा" अभियान के तहत आज से लेकर 15 अगस्त तक जिले के प्रत्येक नागरिक अपने घरों पर ससम्मान तिरंगा फहराएं और ध्वज संहिता का पालन करें। तिरंगा यात्रा कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष भेरूलाल गाडरी ,पूर्व मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा , रमेश शर्मा ,मंडल उपाध्यक्ष दिनेश अग्रवाल , पूर्व उप प्रधान लक्ष्मी लाल मेनारिया ,जिला उपाध्यक्ष गणपत लाल छिपा, विभीषिका संयोजक देवीलाल जणवा, मंगलवाड़ पूर्व सरपंच आशीष शर्मा, मोरवन के ललित जरौली , राधेश्याम सोनी ,मदनलाल खंडेलवाल,सुशील कोठारी , नानालाल सुथार के साथ मंगलवाड़ मंडल के सभी 13 पंचायतों के पदाधिकारी सहित कार्यकर्ता व ग्रामीणों ने उपस्थिति दर्ज कराते हुए कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ अध्यापक गण,राजकीय, हॉस्पिटल, आयुर्वेद औषधालय ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, कर्मचारीयो, ग्रामीण जन पुलिस प्रशासन आमजन के साथ सभी सहयोगी संस्थाओं का आभार व्यक्त किया।
![]()