views

सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। सर्राफा संघ निंबाहेड़ा के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष पुष्कर सोनी के नेतृत्व में सिटी कोतवाली थाना अधिकारी रामसुमेर मीणा से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान व्यापारियों ने बताया कि सोना-चांदी के बढ़ते दामों के चलते सर्राफा व्यवसाय में जोखिम बढ़ गया है। कई बार व्यापारी अनजाने में परिचित लोगों से भी जेवर खरीद लेते हैं, जिन्हें बाद में चोरी का बताकर पुलिस कार्रवाई करती है, जिससे व्यापारियों को अनावश्यक परेशानी और बाजार की प्रतिष्ठा पर असर पड़ता है।
संघ ने आग्रह किया कि ऐसे मामलों में पहले सर्राफा संघ के पदाधिकारियों को सूचना दी जाए ताकि संबंधित व्यापारी को थाने बुलाकर मामले की पुष्टि की जा सके। साथ ही, रात्रि गश्त के दौरान सर्राफा बाजार में अतिरिक्त जाप्ता लगाने की मांग भी की गई।
थाना अधिकारी ने आश्वासन दिया कि आगे से मामलों में संघ को पूर्व सूचना दी जाएगी और रात्रि गश्त में जाप्ता बढ़ाया जाएगा। उन्होंने व्यापारियों को धारा 411 व सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां भी दीं।
इस मौके पर सर्राफा संघ के संरक्षक चांदमल सोनी, गोविंदलाल सोनी, गोपाललाल सोनी, कैलाशचंद्र सोनी, केसरीमल सिरोहिया, महामंत्री रितेश नाहर, सहमंत्री दिलीप सोनी, उपाध्यक्ष कुलदीप नाहर सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।