views

सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। हज यात्रा 2026 के लिए चित्तौड़गढ़ जिले से भेजे गए सभी 162 ऑनलाइन आवेदनों का चयन हो गया है। भारत सरकार द्वारा 7 जुलाई से 7 अगस्त 2025 तक आवेदन प्रक्रिया पूरी की गई थी, जिसमें देशभर से 1 लाख 90 हजार आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 1 लाख 75 हजार यात्रियों का चयन कर उन्हें सऊदी अरब के मक्का-मदीना की पवित्र यात्रा के लिए स्वीकृति दी गई।
राजस्थान हज हाउस जयपुर के अरशद कुरैशी एवं साकिब अंसारी ने बताया कि राज्य से इस बार कुल 4,785 आवेदन प्राप्त हुए हैं। 13 अगस्त को हज हाउस मुंबई में आयोजित लॉटरी में चित्तौड़गढ़ जिले के सभी आवेदक चयनित हुए। चयनित हाजियों को 20 अगस्त 2025 तक पहली किश्त 1,52,300 रुपये जमा करानी होगी।
जिला हज खिदमत कमेटी के जिलाध्यक्ष उबेद खान ने बताया कि इस वर्ष जिले में हज फार्म भरने की निःशुल्क व्यवस्था और व्यापक प्रचार-प्रसार के कारण आवेदनों की संख्या पिछले वर्ष की तुलना में तीन गुना बढ़ी है। जिले से 43 आवेदन चित्तौड़गढ़, 28 कपासन, 23 निम्बाहेड़ा, 16-16 बेगू व बस्सी, 9 रावतभाटा, 6 सांवरिया, 4 भालोठ, 2-2 बाड़ी, भदेसर और सावा सहित अन्य गांवों से 9 आवेदन प्राप्त हुए।
हज खिदमत कमेटी ने जिलेभर में सदस्यों की नियुक्ति कर हाजियों को फार्म भरने, किश्त जमा करने, मेडिकल कराने, पासपोर्ट जमा कराने और यात्रा से जुड़ी अन्य सभी औपचारिकताओं में सहयोग दिया। जिले के हाजियों के लिए ‘हज 2026 जिला चित्तौड़गढ़’ नाम से एक व्हाट्सऐप ग्रुप भी संचालित है, जिसमें हज हाउस जयपुर और स्टेट हज कमेटी के मेंबर भी जुड़े हैं।
जिलाध्यक्ष खान ने बताया कि इस वर्ष प्रयास रहेगा कि चित्तौड़गढ़ जिले के सभी हाजियों की फ्लाइट और होटल एक ही हों। इसके लिए मुंबई हज कमेटी सहित भीलवाड़ा, उदयपुर, प्रतापगढ़ और टोंक की हज कमेटियों से समन्वय किया जाएगा।
चयनित हज आवेदकों, हज खिदमत कमेटी के पदाधिकारियों और समाजजनों ने भारत सरकार का आभार व्यक्त किया है।