441
views
views

सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। अखिल भारतीय धनगर गाडरी समाजजनों ने पुण्यश्लोक लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की 230 वीं पुण्यतिथि मनाई। गायरी समाज के विकास गायरी ने बताया कि पुण्यश्लोक लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की पुण्य तिथि पर कृषि उपज मंडी निंबाहेड़ा में स्थित प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर लोकमाता को याद किया। इस अवसर पर गाडरी समाज के कंवरलाल गायरी, चंद्र प्रकाश गायरी जालिया, महेंद्र गायरी, मुकेश गायरी, रमेश गायरी, जगदीश गायरी निंबाहेड़ा सहित कई समाज जन उपस्थित रहे।