609
views
views

सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। धाकड़ समाज के आराध्य देव भगवान धरणीधर बलराम का जन्मोत्सव 13 अगस्त को निंबाहेड़ा में भव्य शोभायात्रा के साथ मनाया गया। जिसमें 101 गांव की प्रभात फेरिया, डीजे, ढोल नगाड़े, कारो तथा आतिशबाजी के साथ शोभायात्रा संपन्न हुई। धाकड़ छात्रावास निंबाहेड़ा के मीडिया प्रभारी सागरमल धाकड़ ने बताया कि निंबाहेड़ा में पहली बार धाकड़ समाज के आराध्य देव भगवान बलराम का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। निंबाहेड़ा नगर में जगह जगह विभिन्न समाज जनों द्वारा स्वागत किया गया। मंडी चौराहा पर समाज के पदाधिकारी द्वारा जेसीबी से पुष्प वर्षा की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तुलसीराम धाकड़ राष्ट्रीय अध्यक्ष धाकड़ महासभा ने अपने उद्बोधन में कहा कि निंम्बाहेडा़ क्षेत्र में धाकड़ समाज की संख्या काफी है तथा निम्बाहेडा़ क्षेत्र धाकड़ बाहुल्य क्षेत्र है। इस क्षेत्र से कांग्रेस तथा भाजपा से धाकड़ समाज को नेतृत्व करने के लिए विधायक का टिकट भी मिलना चाहिए। समंदर पटेल राष्ट्रीय संगठन महामंत्री अखिल भारतीय धाकड महासभा ने कहा कि समाज में एकता की सख्त जरूरत है। धाकड़ समाज संख्या बल में बहुत अधिक है लेकिन राजनीतिक क्षेत्र में बहुत पिछड़ा हुआ है। महिला इकाई की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमलता धाकड़ ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए कहा कि महिलाएं भी अब हर कार्य क्षेत्र में धीरे-धीरे कंधे से कंधे मिलाकर भागीदारी निभाने लगी है। विनोद धाकड़ राष्ट्रीय महामंत्री अखिल भारतीय धाकड महासभा ने समाज को एकता का संदेश देते हुए कहा कि समाज में एकता एवं हर कार्य क्षेत्र में जागरूकता की आवश्यकता है। संजय नदेडा़ राष्ट्रीय अध्यक्ष धाकड़ महासभा युवा संघ ने बताया कि हर युवा को धाकड़ समाज के विभिन्न कार्यों में अग्रणी रहना चाहिए तथा समाज का नाम रोशन करना चाहिए। संजय धाकड़ राष्ट्रीय महामंत्री धाकड़ युवा संघ ने कहा कि धाकड़ समाज के व्यक्ति को अफीम के बारे में भी बार-बार प्रताड़ित किया जाता है तथा डराया धमकाया जाता है, अफीम के क्षेत्र में भी धाकड़ समाज को सख्ती बरतने की तथा एकता बनाए रखने की सख्त जरूरत है। ऊकार लाल धाकड़ चित्तौड़गढ़ जिला अध्यक्ष धाकड़ महासभा ने अपने उद्बोधन में कहा कि धाकड़ समाज में दिन प्रतिदिन अब जागरूकता आने लगी है तथा सामाजिक, व्यावसायिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में भी आगे आना चाहिए। इस भव्य शोभायात्रा में लगभग निंबाहेड़ा, जावद, नीमच, छोटीसाड़ी, बड़ीसादड़ी, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ तथा उदयपुर जिले से बड़ी संख्या में स्वजातीय बंधु उपस्थित थे। इस अवसर पर तुलसीराम धाकड़ राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय धाकड़ महासभा, संजय धाकड़ राष्ट्रीय महामंत्री धाकड़ युवा संघ, समंदर पटेल राष्ट्रीय संगठन महामंत्री धाकड़ युवा संघ, हेमलता धाकड़ पूर्व राष्ट्रीय महिला इकाई अध्यक्ष, संजय कुमार नांदेडा़ राष्ट्रीय अध्यक्ष धाकड़ युवा संघ, राधा किशन धाकड़ प्रदेश अध्यक्ष धाकड़ महासभा, नीलम धाकड़ राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला इकाई, रामलाल धाकड़ जिला अध्यक्ष धाकड़ महासभा प्रतापगढ़, विनोद धाकड़ राष्ट्रीय महामंत्री, कृष्णा मंडलोई राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला इकाई, गोपाल धाकड़ कनेरा, सुरेश धाकड़ बांगेडा घाटा, किशन मैस राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धाकड़ महासभा, भेरूलाल धाकड़ बागेडा़ घाटा, अशोक धाकड़ प्रदेश उपाध्यक्ष धाकड़ युवा संघ, शिवनारायण धाकड़ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धाकड़ महासभा युवा संघ, दशरथ धाकड़ भटृकोठडी़, सुनील धाकड़ कोचवा, समरथ धाकड़ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धाकड़ महासभा युवा संघ, किशन धाकड़ अध्यापक कनेरा, चंद्रकला धाकड़ पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष नयागांव, तारावती धाकड़ महिला इकाई पूर्व जिला अध्यक्ष चित्तौड़गढ़, हरीश धाकड़ नगर परिषद नयागांव उपाध्यक्ष, शौकीन धाकड़ सरपंच गाजन देवी, संतोष धाकड़ देलवास, शंभू लाल धाकड़ अरनिया जोशी, मुकेश धाकड़ अरनिया जोशी, विकास धाकड़ बडा़वली, भूरालाल धाकड बंबोरा, अनिल धाकड़ जिला अध्यक्ष प्रतापगढ़ धाकड़ युवा संघ, गणेश धाकड़ कनेरा, बृजेश धाकड़ टाई, मांगीलाल धाकड़ भटृकोटडी, कमलेश धाकड़ करथाना सहित बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सागरमल धाकड़ मीडिया प्रभारी धाकड़ छात्रावास निंबाहेड़ा ने किया।
