672
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। डॉ. भीमराव अम्बडेकर ब्लड फाउंडेशन के तत्वाधान में स्वतंत्रता दिवस की 79वीं वर्षगांठ के मौके पर नारेला ग्राम पंचायत क्षेत्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए संगठन के संस्थापक मनोज कुमार बैरवा ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में नारेला ग्राम पंचायत क्षेत्र के रक्तदाता रक्तदान करेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में रक्तदान के प्रति अलख जगाने और लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से इस प्रकार के शिविरों का आयोजन ब्लड फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने अधिकाधिक युवाओं को रक्तदान शिविर में भाग लेने की अपील की है। वहीं इस दौरान नारेला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान रक्तचाप और मधुमेह की निशुल्क जांच भी की जायेगी।