609
views
views

सीधा सवाल। राशमी। अखिल राजस्थान आचार्य बाह्मण समाज धर्मशाला पुष्कर के संरक्षक पद पर क्षेत्र के ऊंचा निवासी मोहनलाल आचार्य को संरक्षक मनोनीत किया गया। भारतभर में आचार्य समाज की सबसे बड़ी धर्मशाला पुष्कर के गत दिनों हुए चुनाव में नंदकिशोर आचार्य जयपुर अध्यक्ष चुने गए। अध्यक्ष ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए उदयपुर संभाग (मेवाड़) से मोहनलाल ऊंचा को धर्मशाला कार्यकारिणी में संरक्षक मनोनीत किया। वही लक्ष्मी लाल आचार्य कपासन,सत्यनारायण आचार्य उदयपुर सदस्य संविधान संशोधन समिति,नाथूलाल आचार्य गिलुण्ड सदस्य संचालन समिति, सुनील आचार्य सनवाड़ सदस्य मनोनीत किया गया। आचार्य के मनोनयन पर समाजजनों ने हर्ष प्रकट किया हे।