views

सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। अखिल भारतीय धाकड महासभा भारतवर्ष ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार किया। राष्ट्रीय महामंत्री विनोद धाकड़ ने बताया कि अखिल भारतीय धाकड महासभा ने अपने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए सागरमल धाकड़ को राष्ट्रीय प्रवक्ता धाकड़ युवा संघ, नंदलाल धाकड़ राष्ट्रीय को संगठन मंत्री धाकड़ युवा संघ, शंभू लाल धाकड़ को राष्ट्रीय संगठन मंत्री धाकड़ युवा संघ, सुनील धाकड़ चित्तौड़गढ़ को जिला अध्यक्ष धाकड़ युवा संघ, अनिल धाकड़ प्रतापगढ़ को जिला अध्यक्ष धाकड़ युवा संघ को मनोनीत किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष तुलसीराम धाकड़ अखिल भारतीय धाकड महासभा, समंदर पटेल राष्ट्रीय संगठन महामंत्री, संजय धाकड़ राष्ट्रीय महामंत्री अखिल भारतीय धाकड महासभा, संजय नांदेड़ा राष्ट्रीय अध्यक्ष धाकड़ युवा संघ, कृष्ण मंडलोई राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला इकाई, राधा कृष्ण धाकड़ प्रदेश अध्यक्ष धाकड़ महासभा, विनोद धाकड़ राष्ट्रीय महामंत्री, ऊकारलाल धाकड़ जिला अध्यक्ष धाकड़ महासभा चित्तौड़गढ़, अशोक धाकड़ प्रदेश उपाध्यक्ष धाकड़ युवा संघ, दशरथ धाकड़ सरपंच भट्ट कोटडी, गोपाल धाकड़ कनेरा, सुरेश धाकड़ बागेडाघाटा, समृद्ध धाकड़ बागेडा़घाटा, किशन धाकड़ अध्यापक कनेरा, किशन मिस कनेरा, शिवनारायण धाकड़ मंडावली, रामलाल धाकड़ जिला अध्यक्ष धाकड़ महासभा प्रतापगढ़, शौकीन धाकड़ सरपंच गाजनदेवी, मुकेश धाकड़ अरनिया जोशी, बृजेश धाकड़ टाई, मांगीलाल धाकड़ भट्ट कोटडी, प्रहलाद धाकड़ अरनिया जोशी, कमलेश धाकड़ करथाना, विकास धाकड़ बडा़वली, महेश धाकड़ केलूखेड़ा सहित उपस्थित समाज जन उपरना ओढ़ाकर कर स्वागत किया।