views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शिक्षा व शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर सरकार का समय समय पर ध्यान आकृष्ट कराने के बावजूद शिक्षण व्यवस्था तथा शिक्षकों के न्याय एवं विधि सम्मत विषयों पर सरकार द्वारा समयबद्ध कार्य पूर्ण नहीं किये जाने के विरोध में राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के प्रदेशव्यापी आह्वान पर उपशाखा चित्तौड़गढ़ द्वारा उपशाखा सभाध्यक्ष जोगेन्द्र सिंह राणावत व उपशाखा अध्यक्ष नारायण लाल सुथार के नेतृत्व में चित्तौड़गढ़ विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
उपशाखा मंत्री कालूलाल रायका ने बताया कि उपशाखा चित्तौड़गढ़ द्वारा गुरूवार 14 अगस्त को विधायक को सौंपे ज्ञापन में बताया कि संगठन द्वारा विभिन्न समस्याओं पर समय समय पर सरकार का ध्यान आकृष्ट किया गया था लेकिन खेद का विषय है कि सरकार द्वारा अब तक कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया है जिससे शिक्षक आक्रोशित एवं उद्वेलित है। समस्त संवर्गो के स्थानान्तरण से प्रतिबंध हटाकर स्थानान्तरण की प्रक्रिया प्रारम्भ करने, सभी स्तर की लम्बित पदौन्नतियों पर समयबद्ध कार्यक्रम तय कर शीघ्र प्रक्रिया पूर्ण कराने, न्यायालय में लम्बित पदौन्नति पर विधि एवं शिक्षा विभाग को त्वरित निस्तारण करवाने के निर्देश जारी करवाने, संविदा कार्मिकों का नियमितिकरण करने, राज्य के सभी विद्यालयों में रिक्त पदों को तत्काल भरने, शिक्षण व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए शिक्षकों को समस्त गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त रखने के साथ ही गैर शैक्षणिक कार्यों में न्यूनता रहने पर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं करने, तृतीय श्रेणी एवं प्रबोधकों की वेतन विसंगति को दूर करने की मांग की गई। कोई सकारात्मक ठोस कार्यवाही नहीं किये जाने पर संगठन ने आन्दोलन को अपनी विवशता बताया।
इस दौरान विधायक द्वारा प्रतिनिधि मंडल को मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप कर समस्याओं का निराकरण शीघ्र हो ऐसी व्यवस्था कराने के प्रयास किये जाने का आश्वासन दिया।
ज्ञापन के दौरान गोपाल लाल शर्मा, देवकीनन्दन वैष्णव, राजेन्द्र कुमार गगरानी, मधु जैन, मोहम्मद सलीम, लखन सिंह जाट, भारत सिंह लाखा का खेड़ा आदि शिक्षकगण मौजूद रहे।