views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। तिरंगा यात्रा जिला प्रभारी एवं फुलेरा के पूर्व विधायक निर्मल कुमावत के चित्तौड़गढ़ आगमन पर सर्किट हाउस में राजस्थान क्षत्रिय कुमावत युवा शक्ति समिति चित्तौड़गढ़ द्वारा स्वागत किया गया।
समिति के जिला प्रवक्ता जयेश लाड़ना ने बताया कि तिरंगा यात्रा चित्तौड़गढ़ के जिला प्रभारी एवं फुलेरा के पूर्व विधायक निर्मल कुमावत के मेवाड़ की पावन धरा चित्तौड़गढ़ आगमन पर राजस्थान क्षत्रिय कुमावत युवा शक्ति चित्तौड़गढ़ द्वारा गुरूवार 14 अगस्त को सर्किट हॉउस में उनसे मुलाकात कर उनका मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर व उपरना ओढ़ा कर स्वागत किया गया।
इस दौरान युवा शक्ति के प्रदेशमंत्री आनंद अजमेरा, जिलाध्यक्ष हेमंत डूंगरवाल, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमाकांत नाहर, महामंत्री लोकेश नाहर, जिला मंत्री उत्पल नाहर, जिला संगठन मंत्री मनोज मोरवार, जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण बंडवाल, रतन मंडोवरा, जिला कोषाध्यक्ष हेमंत मोरवार, अंकित बेरा, प्रितेश लाड़ना, पुष्कर ओस्तवाल, प्रकाश पालड़िया, चेतन घोड़ेला, इन्द्रकुमार सरलाई, रोशनलाल बंडवाल, नारायण मंडावरा सहित कुमावत समाज प्रतिनिधि शंकर माचीवाल, राधेश्याम डीडवानिया, लालाराम माचीवल, तेजपाल नाहर, राजकुमार लाड़ना, सत्यनारायण बालोदिया, गोपाल सुवारिया उपस्थित रहे।