views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राजकीय कन्या महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. गौतम कुमार कूकड़ा की अध्यक्षता में एन.एस.एस. इकाई एवं आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में हर घर तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जसप्रीत कौर ने बताया कि रैली महाविद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर गांधी नगर सेक्टर 4 के मार्ग से होती हुई नगरवासियों को स्वतंत्रता दिवस पर घर-घर तिरंगा फहराने के लिए जागरूक किया गया। पूर्व कार्यक्रम अधिकारी रेखा मेहता ने रैली का निर्देशन किया। इस दौरान छात्राओं ने उत्साहपूर्वक नारे लगाए "हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा" "वंदे मातरम् – भारत माता की जय" के नारे लगाते हुए पुनः महाविद्यालय परिसर पहुँची।
रैली के उपरांत हरियालो राजस्थान अभियान के अंतर्गत "एक पेड़ माँ के नाम" के चौथे चरण का वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें एन.एस.एस. स्वयंसेवकों ने 30 पौधे रोपित किए।इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त संकाय सदस्य डॉ. सी.एल. महावर, डॉ. लोकेश जसोरिया, डॉ. ज्योति कुमारी, जयश्री कुदाल, रिंकी गुप्ता, डॉ. श्याम सुन्दर पारीक, डॉ. प्रीतेश राणा, डॉ. गोपाल जाट, कौशल, दिव्या चारण, वंदना शर्मा, अमित आकाश, जगदीश,पार्वती, गोपाल लक्षकार आदि सभी उपस्थित रहे। इस अवसर पर तिरंगे के सम्मान, पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छ-हरित भारत के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया गया।