views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्नातकोत्तर हिंदी परिषद के तत्वावधान में स्वतंत्रता सेनानी और साहित्यकार केसरी सिंह बारहठ की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि एवं उनकी रचनाओं के पाठ का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. हेमेन्द्रनाथ व्यास ने की। उन्होंने विद्यार्थियों से केसरी सिंह के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. अखिलेश चास्टा ने बारहठ के जीवन दर्शन और ऐतिहासिक भूमिका पर प्रकाश डाला।
मंच संचालन महिपाल दान ने किया, जबकि सहायक आचार्य किशन दान ने "चेतावनी रा चुंग्ट्या" का वाचन किया। इस अवसर पर हिंदी विभाग के विद्यार्थियों ने भी उनकी रचनाओं का पाठ किया।
कार्यक्रम में आचार्य भरत वैष्णव, सह. आचार्य के.सी. नायमा, सहायक आचार्य अपेक्षा नागौरी, मेघा जोशी, हुक्मचंद कोहली, अक्षय कुमार सहित संकाय सदस्य मौजूद रहे।