views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय, छोटी सादड़ी में आज 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. मथुरालाल धाकड़, राजमल मुरडीया, विशाल राव मराठा, प्रकाश कुमावत, घनश्याम माली, कैलाश चंद्र उपाध्याय और प्रदीप वैष्णव रहे। मुख्य अतिथियों ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के साथ समारोह की शुरुआत की। तत्पश्चात बालिका प्रभारी शिक्षिका ऋतु व्यास ने अतिथि परिचय कराया। संस्था प्रधान दिनेश वैष्णव ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्राथमिक भाग के छोटे-छोटे छात्र-छात्राओं की प्रस्तुतियों से हुई, जिनमें काव्यान्श वैष्णव, दिव्यम कुमावत, युक्ति शर्मा, ऐश्वर्य प्रजापत, जानवी आदि ने अपनी प्रस्तुति दी। बालिका भाग से माही वैष्णव, हर्षिता जाटव, अनिता माली, विभा पाटीदार, चेतना सुथार तथा छात्र भाग से जयप्रकाश आचार्य, विकास तेली, युवराज धानुका, देवकरण, सौरभ आदि ने मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाई। कार्यक्रम में कविता, अंग्रेजी भाषण, एकल गीत, एकल नृत्य, समूह नृत्य, समूह गान, गोपुरम, घोष, परेड आदि आकर्षक प्रस्तुतियां दी गईं। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के सचिव प्रदीप वैष्णव और संस्था प्रधान दिनेश वैष्णव ने सभी का आभार व्यक्त किया। इसी के साथ विद्यालय में जन्माष्टमी महोत्सव भी मनाया गया, जिसमें विश्व हिंदू परिषद के गोविंद गिरी गोस्वामी, राहुल शर्मा, विजय माली, अजीत दुग्गड, विष्णु नागदा, भेरूलाल मोहिल, अरविंद साहू, अमित नागौरी, लोकेश सोनी, अमृत लाल अंजना और मनोहर लाल वैष्णव के आतिथ्य में भगवान श्रीकृष्ण की आरती की गई तथा पंजेरी का प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार, पूर्व छात्र, अभिभावक और नगर के अनेक दर्शक उपस्थित रहे।
