651
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बानसेन में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य और शहीदों के सम्मान में 10वां रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 82 रक्तवीरों ने "एक बूंद शहीदों के नाम" अभियान के तहत रक्तदान कर वीरों को श्रद्धांजलि दी। फलाहार की व्यवस्था शिव महिमा परिवार की ओर से की गई। आयोजन टीम में राकेश लड्डा, प्रदीप लड्डा, मिट्टूसिंह पंवार, देवीलाल जाट, रतनलाल जाट, अजय कुमार बोहरा, कोमल चंद्र जैन, इंदर सिंह, शंभू लाल जाट, पंकज शर्मा और धनराज डेरु शामिल रहे। रक्तदान टीम चित्तौड़गढ़ के सांवलिया हॉस्पिटल से पहुंची और शिविर को सफल बनाया। गांववासियों ने इसे सेवा और देशभक्ति का अनूठा संगम बताया।