views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। धरियावद उप जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. जितेंद्र बगड़िया ने राजकीय सेवा के साथ-साथ मानव सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देकर एक मिसाल कायम की है। उनके इसी सराहनीय कार्य के लिए उन्हें प्रतापगढ़ जिला स्तर पर आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री हेमंत मीणा, जिला कलेक्टर अंजली राजोरिया और पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर मंत्री हेमंत मीणा और जिला कलेक्टर अंजली रजोरिया ने डॉ. बगड़िया को सम्मान पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
डॉ. बगड़िया ने परिवार नियोजन अभियान के अंतर्गत नसबंदी कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष भूमिका निभाई है। उनके नेतृत्व में धरियावद उप जिला अस्पताल में नसबंदी कार्यक्रम के तहत उत्कृष्ट कार्य हुआ, जिससे क्षेत्र में जनसंख्या नियंत्रण और स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा मिला। सम्मान प्राप्त करने के बाद डॉ. बगड़िया ने कहा कि यह सम्मान उनके लिए प्रेरणा है और वे आगे भी जनहित में पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करते रहेंगे।