views

सीधा सवाल। कनेरा। स्थानीय कनेरा उपतहसील के स्वामी विवेकानंद कॉलोनी में संचालित ज्ञानज्योति माध्यमिक विद्यालय में 79 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया । सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी कन्हैयालाल जोगणिया एवं अनुराधा धाकड़ ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में ध्वजारोहण ,सांस्कृतिक साहित्यिक,साहसिक, शारीरिक कार्यक्रम सहित पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह में अध्यक्षता समाजसेवी कालूराम बंधु ,मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष जुगल किशोर धाकड़,विशिष्ट अतिथि समाजसेवी बंशीलाल बीर, सेवानिवृत्त व्याख्याता छगनलाल सगीतरा, सेवानिवृत्त अध्यापक लक्ष्मी नारायण बीर, सेवानिवृत अध्यापक सत्यनारायण धाकड़, तुलसीराम धाकड़ गायत्री परिवार, राजमल खटीक, मुकेश धाकड़ कोचवा द्वारा हुई।कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने मां भारती, मां सरस्वती एवं ओम के चित्रों पर दीप प्रज्वलन-माल्यार्पण किया।संस्था प्रधान रामप्रसाद धाकड़ द्वारा ध्वजारोहण किया गया ।भैया बहनों ने मार्च पास्ट से राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सलामी दी गई।इसके पश्चात निधि दीप्ति, दीपाली, भूमिका ,मीनाक्षी, आरव, अर्पित ,चेतन, हेमंत कविश, प्रद्युम्न ने सुनो गौर से दुनिया वालों... तथा वैदिक, अर्पित निर्वेद, हिमांशी, संस्कार ने प्यारा हिंदुस्तान , तथा भव्य, चेतन देवांश, माही, नीलम ,कनिष्का वैभव ,श्रद्धा, गणेश, पुनीत ने हम भारत के हैं.. ,महक यशस्वी माही शिवम सुमित अस्मिता भारती गुनगुन प्रियांशु हर्षिता प्रियंका गरिमा कल्पना परी लविका रक्षा ने फिर भी दिल है हिंदुस्तानी...,अक्षिता महक, इंदु, हंसा, भूमिका, हिमांशी ,आयुष, कार्तिक, जीनू कोस्तुभ ,यश, अक्ष, खुशवंत, चेतन, हर्षित, मानव, नमित, अथर्व, कीर्तन ने ऐसा देश है मेरा....,लीला शंकर ,मदन, गोपाल ,उज्जवल ,प्रवीण ,युवराज तनिष्क, गोविंद ने स्टोरी ऑफ सोल्जर..., यशस्वी ,परिधि सरिता ,वेदिका, सुहाना, लक्षिता, दिव्यांशी ,दिव्यांशी, युवराज, हंसराज, सुमित, पियूष, आनंद, कार्तिक ,अर्पित ,प्रमोद ,अभिषेक, हर्षित, अभिनव, विनायक ने ज्ञान की रोशनी... ,सौम्या ,अंतिमबाला, दिव्या, गौरी, गरिमा, अनीता ,परी ,योगिता , तेजस्वी, पूनम, अभी श्री ,रितिका ने मारो प्यारो राजस्थान.., अर्चना, दिव्या, इशरत ने कहते हैं हमको प्यार से इंडिया वाले... ,प्रियंका पुष्पा, सोनाक्षी, पूजा, उपासना, कीर्ति, चेतन ,आराध्या ने मारे राजस्थान में.., सृष्टि ,मोनिका निशा ,भावना, नैना, दुर्गा ने माई तेरी मिट्टी बुलाए.... ,कृतिका आंचल, यशोदा, भारती, गायत्री, सुमन ,निशा, मनीषा ने बांसुरी कृष्ण की....,परी, याचिका, मीनाक्षी ,हर्षिता, हर्षिता, कशिश, प्रियंका ने प्यारो राजस्थान..., आदित्य ,चिराग, पियूष, यश, हिमांशु ,आदर्श ,मनीष, कृष्ण, गोविंद ,कमलेश, विक्रम, जयंत ने रचना हिंदुस्तान की.... ,यशबाला, कृष्णा, प्रियांशी ने श्री कृष्णा पर सुंदर एकल ,युगल व समूह नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया । महक अक्षिता ने मेरा मुल्क मेरा देश .... , हर्षिता माही, ललित ,काव्यांश, छायांश, रजनी ने 15 अगस्त का दिन.... ,वैदिक,अर्पित,निर्वेद हिमांशी,संस्कार ने प्यारा हिंदुस्तान..., निधि, दीप्ति, दीपाली ने तिरंगा.., माही ने हम बच्चे हंसते हैं.. कविताएं प्रस्तुत की। गणेश जेनिश महक ने देशभक्ति भाषण प्रस्तुत किए। परिधि, यशस्वी ,स्नेहा ,गायत्री, रामनारायण, अल्पेश, नरेंद्र, तुलसीराम ने देशभक्ति गीत सुनाए ।वही शुभम ने धर्म पूछ कर गोली मारी......, सुंदर कविता प्रस्तुत की। कक्षा आठ व नौ के भैया बहनों ने पिरामिड सहित शारीरिक व साहसिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।शुभम अभिषेक, आर्यन, निर्मल, विकास, दिलखुश, खुशवंत, प्रखर ,लोकेश, कल्पित ने क्या मेरा देश सच में आजाद हुआ...., नाटक के माध्यम से वर्तमान प्रशासनिक और राजनीतिक दोषपूर्ण प्रणाली का आलोचनात्मक प्रदर्शन किया।कार्यक्रम में सत्र 2025 में कक्षा 10 में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर तन्नू पुत्री ओमप्रकाश धाकड़ को 97% आशा धाकड़ 94% व पायल व मुकेश जी को 93% अंक प्राप्त करने के साथ ही 75% से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले सभी भैया बहनों एवं अभिभावकों को प्रमाण पत्र, प्रतीक चिन्ह, माला,ऊपरना, श्रीफल द्वारा सम्मानित किया गया ।अतिथियों का स्वागत रत्नेश शर्मा कन्हैयालाल जोगणिया, तृप्ति बैरागी एवं सुनीता भांभी ने किया ।कार्यक्रम का संचालन योगेंद्र धाकड़ के निर्देशन में कक्षा 9 की बहनों भावना, अभिलाषा, चंचल, तनिष्का द्वारा अंग्रेजी ,हिंदी, संस्कृत व राजस्थानी भाषा में किया गया।इस अवसर पर कनेरा थाना से कॉन्स्टेबल घमंडाराम महिला पुलिसकर्मी ज्योति ,पटेल सागर बंबोरिया , बाबूलाल ,दिनेश चंद्र, दिलीप रैगर,कार्तिक सोनी ,चंदन गिरी गोस्वामी, सुनील कोचवा, बगदी राम बंबोरिया, लक्ष्मी नारायण, दिनेश, मानमल, रामेश्वर लाल, भरत बग्गड़, देवीलाल बीर, कमलेश धाकड़, निर्भयराम पचोरिया, गोपाल दास बैरागी, गोपाल चारण, उदय लाल मेलाना ,पारसमल सरसी, उदाराम देवपुरिया, राजेश सगीतरा सहित विभिन्न ग्रामों के अभिभावक एवं मातृशक्ति उपस्थित रहे।