views

सीधा सवाल। बिनोता। कस्बे बिनोता सहित भगवानपुरा क्षेत्र के धनगर गायरी समाज द्वारा शनिवार को भव्य वाहन रैली का आयोजन किया गया। यह रैली संत शिरोमणि 1008 अमरा भगत अनगढ़ बावजी धूणी तक निकाली गई। रैली के माध्यम से समाज के सदस्य अमरा भगत के जन्मोत्सव एवं जन्माष्टमी पर्व पर आयोजित होने वाले विभिन्न धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल हुए।
वाहन रैली का शुभारंभ बिनोता के गायरी मोहल्ला वार्ड 6 से हुआ, जहां महिला व पुरुष समाजजन एकत्रित हुए। यहां अमरा भगत के छायाचित्र की पूजा-अर्चना कर रैली को रवाना किया गया। इस अवसर पर पूर्व सरपंच प्रतिनिधि पुखराज चपलोत, अनिल भारद्वाज, रंगलाल रावत, प्रहलाद प्रजापत, नरेंद्र प्रजापत, धनराज कुमावत, ऋतिक जटिया सहित बड़ी संख्या में समाजजन व ग्रामवासी मौजूद रहे।
रैली में दोपहिया वाहन, ट्रैक्टर, टेम्पो व चारपहिया वाहनों पर समाज के सदस्य केसरिया पताकाएं व बड़े-बड़े ध्वज लेकर शामिल हुए। युवाओं ने उत्साह के साथ अमरा भगत के जयकारे लगाए। अतिथियों का नवयुवक मंडल के सदस्यों द्वारा तिलक निकाल व केसरिया दुपट्टा पहना कर स्वागत किया गया।
रैली के दौरान बिनोता पुलिस चौकी प्रभारी प्रदीप जांगिड़, दिनेश कुमार, नारायण लाल सहित जाप्ता सुरक्षा व्यवस्था में साथ रहा। अंत में रैली को अनगढ़ बावजी धूणी पर विदा किया गया, जहां समाजजन ने पूजा-अर्चना कर आगामी कार्यक्रमों में भागीदारी निभाने का संकल्प लिया।