views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़ । हिन्दू जागरण मंच चित्तौड़गढ़ इकाई द्वारा पाड़न
पोल स्थित जलिबाव हनुमान मंदिर पर अखंड भारत संकल्प दिवस मनाया गया । कार्यक्रम संयोजक केशव कालाणी ने बताया कि कार्यक्रम में दीपप्रज्वलन, भारत माता की आरती एवं संगोष्ठी कर सभी कार्यकर्ताओं ने अखण्ड़ भारत को पुनः अखण्ड़ बनाने का संकल्प लिया ।
प्रान्त प्रचार प्रमुख श्रवण सोनी ने बताया कि अखण्ड़ भारत भोगोलिक एवं राजनीतिक विषय नही है । यह एक भाव है जो सभी को जोड़ता है । इसका आधार हिंदुत्व है । उन्होंने कहा कि हिंदुत्व के मूल्यों एवं सशक्त भारत ही अखण्ड़ भारत की स्थापना का आधार बनेगा ।
प्रान्त कार्यालय प्रमुख राजकुमार कुमावत ने बताया कि सन 1857 से लेकर 1947 तक भारत ने आजादी की लड़ाई लड़ते हुए अखण्ड़ भारत तिब्बत से बांग्लादेश तक खण्डित हो गया ।भारत के विभाजन का कारण हिंदुत्व के जीवन मूल्यों एवं परंपराओ को भूलना है ।
प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य सुरेंद्र सिंह ने बताया कि अखंड भारत, जिसे अविभाजित भारत कहा जाता है। एक ऐसी अवधारणा है, जिसमें कई देश शामिल थे। इसका क्षेत्रफल लगभग 8,264,133 वर्ग किमी था। यह एक विशाल क्षेत्र था, जिसमें कई वर्तमान देश शामिल थे । इन सभी देश को पुनः एक करके अखण्ड़ भारत को बनाना ही हमारा लक्ष्य है । कार्यक्रम में दीपक राजोरा ने देश में भाषा पर हो रहे विवादों पर अपने विचार रखे एवं एकता का संदेश दिया ।
कार्यक्रम का संचालन नगर संयोजक गोविंद ईनाणी ने किया । कार्यक्रम में जिला सहसंयोजक विकास सोनी, विजय माली, जिला युवा आयाम प्रमुख हरीश वेद, जिला कार्यकारिणी सदस्य भूपेंद्र सोनी, स्वालंबन प्रमुख गोपाल शर्मा, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पहलवान सालवी, एडवोकेट ईश्वर अहीर,लखन भांड, नगर सह संयोजक मनीष वैष्णव, गौरव छिपा, नगर विधि आयाम सह प्रमुख गोपाल न्याति, कुणाल चावला, सावन सोनी विष्णु सोनी, यश सोनी, रुद्रप्रताप सोनी, शिवांश सोनी शिखा सोनी, प्रेम देवी सोनी, कीर्ति सोनी, आशा सोनी, अंगुरबाला गौड़, डिम्पल सोनी, मुन्ना देवी सोनी, रेणु सोनी, सीमा सैन, सानिका सोनी, आदि मातृशक्ति एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।