views

टीम गौपाला ने गायों को लापसी एवं हरा चारा खिलाकर की गौ सेवा
निम्बाहेड़ा।
भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के अवसर पर शनिवार को श्री जैन दिवाकर कमल गौशाला में टीम गौपाला निम्बाहेड़ा के द्वारा गौ सेवा कर हर्षोल्लास व उत्साह के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई।
टीम गोपाला के प्रतीक जैन ने बताया कि शनिवार को श्री जैन दिवाकर कमल गौशाला पर पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी के मुख्य आतिथ्य में गायों को 251 किलोग्राम लापसी एवं दो ट्रेक्टर हरा चारा खिलाकर गौ सेवा की गई।
इस अवसर पर पूर्व विधायक एवं गोशाला अध्यक्ष अशोक नवलखा एवं मंत्री अजीत जैन ने गौशाला की ओर से विधायक कृपलानी सहित जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर, भाजपा नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी, पूर्वी मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह शक्तावत, नगर महामंत्री देवकरण समदानी, कमलेश बनवार, कमलेश बुनकर, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष लाला दशोरा, भाजयुमो नगर महामंत्री चिराग मंत्री, पूर्व नगर उपाध्यक्ष नीलेश खेरोदिया, लायंस क्लब गोल्ड के अध्यक्ष विक्रमादित्य खेरोदिया, विंकेश डागा, अंतरिक्ष साहू सहित टीम गौपाला के सदस्यों प्रतीक जैन, कृष जैन, लक्ष्य जैन, यश जैन, कौशिक जैन, रामायण तोलंबिया, सिद्धार्थ छाजेड़, आदित्य शर्मा, तेजस्व जैन, हर्षित जैन, उदयभान सिंह, लक्ष्य गौड़, श्वेत समदानी आदि का उपरना ओढाकर स्वागत किया।
इस अवसर विधायक कृपलानी ने उपस्थित गौशाला संचालकों एवं टीम गोपाला के सदस्यों को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस पावन अवसर पर गौ सेवा कर सभी ने पुण्य अर्जित करने का काम किया है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से भी ऐसे कार्य कर गौसेवा के लिए आगे आने का आव्हान किया।